डूंगरपुर सहित प्रदेश के 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Mar 03, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर का दौरा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खेरमाल में श्री जाम्बुखंड भैरवजी मंदिर के जीर्णाेद्वार महोत्सव को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2025.26 के बजट में जनजातीय पर्यटन सर्किट विकसित करने का प्रावधान किया है, जिसमें त्रिपुरा सुंदरी- मानगढ़ धाम-बेणेश्वर धाम सहित अन्य स्थल होंगे शामिल होंगे। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि डूंगरपुर सहित प्रदेश के 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी और आसपास के इलाके का भी विकास होगा। इसी तरह डूंगरपुर के लोगों की मांग के अनुरूप जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालय के निर्माण के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके साथ ही बालिकाओं के लिए महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोम-कमला-अंबा बांध से मानसून के सरप्लस पानी को मोरेन नदी बेसिन सहित अन्य बांधों तक पहुंचाने के लिए उच्च स्तरीय रिचार्ज नहर का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को नजदीक ही मंडी में उचित दाम पर उपज बेचने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सीमलवाड़ा में कृषि उपज मंडी खोली जाएगी।