अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना राज्य सरकार का लक्ष्यः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Feb 10, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा के दशहरा मैदान में धाकड़ महासभा द्वारा आयोजित 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों का उत्थान करना है। साथ ही अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना भी राज्य सरकार का लक्ष्य है।राज्य सरकार किसानों को पानी और बिजली की बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को मिल रही 6 हजार रूपये की सम्मान राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी दो हजार रूपये की सम्मान निधि दी जा रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश के साढ़े सात लाख किसानों को इस सम्मान निधि से जोड़ने का काम किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने किसानों के हित में गेंहू की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। सरकार द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में पानी पहुंचाने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।