विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि में नारीशक्ति की अहम भूमिकाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Mar 26, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में राजस्थान दिवस समारोह के तहत आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि में नारीशक्ति की अहम भूमिका है। नारी का सम्मान समाज और देश-प्रदेश के विकास की पहली सीढ़ी है] इसीलिए राजस्थान दिवस समारोह का पहला कार्यक्रम मातृशक्ति को समर्पित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की चयनित लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें योजना के अन्तर्गत देय सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजीविका मेला शुरू किया गया है। इसके अलावा मृख्यमंत्री ने गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बर्तन बैंक योजना और सोलर दीदी योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए।