राजस्थान भारतीय और वैश्विक सिनेमा के लिए शूटिंग का पसंदीदा स्थानः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Mar 10, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित आईफा अवार्ड्स समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है। यहां इतिहास भी है और धरोहर भी। ट्रैवल्स और टूरिज्म सेक्टर को जो चाहिए, वह सब राजस्थान में उपलब्ध है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान भारतीय और वैश्विक सिनेमा के लिए शूटिंग का पसंदीदा स्थान है। आईफा अवार्ड्स समारोह के सिल्वर जुबली आयोजन के साथ ही जयपुर न्यूयॉर्क] लंदन] दुबई] और अबुधाबी जैसे उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है] जहां आईफा का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को दुनिया भर में एक नई पहचान देगा। यहां की विविधता इस प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए और भी आकर्षक बनाती है। मैं फिल्म जगत से जुडी सभी हस्तियों को राजस्थान में अधिक से अधिक शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करता हूं।