कृषि के लिए किसानों को पानी-बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने उठाए अनेक कदमः CM भजनलाल शर्मा
Feb 03, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली जिले के कैमरी में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। किसानों को कृषि के लिए पानी और बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार पूर्वी राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण ‘राम जलसेतु लिंक परियोजना’ पर तेजी से काम कर रही है। इससे करौली सहित प्रदेश के 17 जिलों की आबादी को पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शेखावटी क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने के लिए यमुना जल समझौता, उदयपुर संभाग के लिए देवास परियोजना और माही डेम परियोजना को आगे बढ़ाने औरं इन्दिरा गांधी नहर को पक्का करने जैसे फैसलों से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से किसानों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इससे किसान भाई शाम तक खेतों में कार्य समाप्त कर अपने घर को लौट सकेंगे।