अन्नदाता की उन्नति और खुशहाली राज्य सरकार का एकमात्र ध्येयः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Feb 25, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अन्नदाता की उन्नति और खुशहाली राज्य सरकार का एकमात्र ध्येय है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 19वीं किस्त के रूप में प्रदेश के 72 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में अन्नदाता को संबल देने के लिए किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपये करने की घोषणा की है। अब तक मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 70 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 355 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को चैक वितरित किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कृषि संबंधी विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।