Budget 2025 के आलोचकों पर Mohan Yadav ने साधा निशाना, बोले “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”
Feb 01, 2025
विपक्ष द्वारा केंद्रीय बजट 2025 की आलोचना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा। यह प्रस्तुत किए गए सबसे अच्छे बजटों में से एक है...मैं वित्त मंत्री को संतुलित चीजों वाला बजट पेश करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।