प्रदेश के सरकारी कार्मिकों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के प्रति सरकार संवेदनशीलः CM Bhajanlal Sharma
Apr 23, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय स्टेट बैंक और विद्युत निगमों के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा तंत्र को सुदृढ़ बनाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के सरकारी कार्मिकों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के प्रति सरकार संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण कंपनियों, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम और राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में कार्यरत सभी विद्युतकर्मियों को बीमा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत विद्युतकर्मियों की व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु होने या स्थायी निशक्तता की स्थिति में एक करोड़ रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा। वहीं आंशिक रूप से अशक्तता की स्थिति में 80 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपये के सामूहिक सावधि जीवन बीमा के साथ ही अन्य आर्थिक सहायता एवं सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा जेईएन साइट वेरीफिकेशन और ऐस्टीमेशन मोबाइल एप्लीकेशन व सब स्टेशन मॉनिटरिंग एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया।