योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये नियमित मॉनिटरिंग करें अधिकारी: CM BhajanLal Sharma
Dec 03, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय के संकल्प के साथ समाज के वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पत्थर तोड़ने एवं पीसने के कार्य वाले स्थानों एवं खदानों पर निर्धारित गाईडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें ताकि सिलिकोसिस रोग पर नियंत्रण किया जा सके। राज्य सरकार लगभग 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों की पात्रता व उनसे जुडे़ रिकॉर्ड का नियमित रूप से सत्यापन किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।