CM Mohan Yadav ने Narmadapuram से Bhopal तक Intercity Express में की यात्रा, यात्रियों से किया संवाद
Feb 05, 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अनोखा अंदाज देखने मिला। सीएम नर्मदापुरम से भोपाल जाते वक्त इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हो गए। जिसके बाद राज्य के सीएम को देखकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे। अपनी यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव ने यात्रियों से उनका हाल जाना। साथ ही उनके साथ काफी देर तक चर्चा और संवाद भी किया। बता दें कि मुख्यमंत्री मंगलवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचे थे, जहां नर्मदापुरम का गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्हें भोपाल लौटना था। जिसके लिए सीएम ने आम लोगों की तरह ट्रेन का इस्तेमाल किया।