'स्वामित्व योजना' कार्यक्रम में शामिल हुए CM Mohan Yadav, PM Modi ने लोगों को बांटे संपत्ति कार्ड
Jan 18, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के लाखों लोगों को 'स्वामित्व योजना' के तहत संपत्ति कार्ड वितरित किए। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लाभार्थियों से बातचीत भी की। मध्य प्रदेश में इस योजना के तहत 15 लाख 63 हजार से ज्यादा लोगों को संपत्ति कार्ड मिले हैं। सिवनी में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। इसके साथ हीं सीएम ने हजारों की संख्या में वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। सुनिए इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा। बता दें कि मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब तक लगभग 39.63 लाख संपत्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जबकि कुल लक्ष्य 45.60 लाख संपत्तियों का है। लगभग 24 लाख संपत्ति कार्ड पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।