प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताः CM भजनलाल शर्मा

Apr 09, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में निरामय राजस्थान अभियान और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ सरकार का संकल्प है, और प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की, कि वे निरामय राजस्थान अभियान का हिस्सा बनकर इसको जन अभियान बनाएं और आयुष्मान राजस्थान के संकल्प को साकार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल और सकारात्मक सुधार किए हैं। प्रदेश में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, मा वाउचर, राजस्थान डिजिटल हैल्थ मिशन, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम जैसे नवाचार किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से जो वादे किया गए हैं, वो हर हाल में पूरा होगे, और इसमें कोई लापरवाही नहीं की जाएगी, यही राज्य सरकार की कार्यशैली है।