ओबीसी युवाओं को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने उठाए कदमः CM भजनलाल शर्मा
Feb 04, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित बिडला सभागार में देवनारायण जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। अति पिछडा वर्ग के युवाओं को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। गुर्जर समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं कौशल के उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में पशुपालकों और किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कई नीतिगत निर्णय लिए हैं। गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के अंतर्गत डेयरी से संबंधित गतिविधियों और दूध व चारा संबंधी उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुचामन सिटी-डीडवाना में देवनारायण आवासीय विद्यालय खोलने के लिए स्वीकृति जारी कर भूमि आवंटित कर दी गई है। नसीराबाद में देवनारायण बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए कार्यादेश जारी कर भूमि आवंटित कर दी गई है। इसी प्रकार तिजारा में देवनारायण बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटित कर भवन निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी गई है।