DFCCIL ने मनाया अपना 19वां स्थापना दिवस, केंद्रीय रेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

Nov 16, 2024

नई दिल्ली,15 नवंबर, एएनआई, देश की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी माल परिवहन आवश्यक है। रेल मार्ग से निर्बाध और तेज माल परिवहन सुनिश्चित करने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने बीते दो दशकों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। हाल ही में, डीएफसीसीआईएल ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में अपना 19वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया। समारोह में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार, DFCCIL के प्रबंध निदेशक प्रवीन कुमार, रेलवे बोर्ड, CPSEs और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीएफसी से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य के सुरमयी गीतों ने की प्रस्तूती ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।