गुजरात में लड़कियों के भविष्य को उज्जवल बना रही हैं सरकार की छात्रवृत्ति योजनाएं
Jan 11, 2025
गुजरात सरकार ने युवा लड़कियों को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने दो नई छात्रवृत्ति योजनाएँ शुरू की हैं—नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती विज्ञान साधना। इन योजनाओं का मकसद उन वित्तीय बाधाओं को दूर करना है जो लड़कियों को अच्छी शिक्षा पाने से रोकती हैं। राज्य बजट 2024-25 में घोषित इन योजनाओं के तहत, नमो लक्ष्मी योजना कक्षा 9 से 12 तक की लड़कियों को चार वर्षों में ₹50,000 की वित्तीय सहायता देती है। दूसरी ओर, नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना कक्षा 11 और 12 में विज्ञान स्ट्रीम में पढ़ने वाली लड़कियों को दो वर्षों में ₹25,000 देती है। यह धन सीधे माताओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे ट्यूशन फीस, किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी चीजें खरीदी जा सकें।इन पहलों के जरिए वित्तीय बाधाओं को खत्म करके और शिक्षा के मौके बढ़ाकर, गुजरात राज्य में युवा महिलाओं की एक मजबूत और सशक्त पीढ़ी के निर्माण की दिशा में एक कदम बढ़ा रहा है।