गुजरात के शियाल बेट गांव में तटीय क्षेत्र विकास योजना ने बदली लोगों की ज़िंदगी
Apr 26, 2025
[गुजरात] April 25 (ANI): अरब सागर में स्थित अमरेली ज़िले का शियाल बेट गांव अब बदलाव की मिसाल बन गया है। गुजरात सरकार की इंटीग्रेटेड कोस्टल रीजन डेवलपमेंट स्कीम के तहत इस 72 हेक्टेयर के द्वीप को स्कूल, पीएचसी, आंगनवाड़ी, पोस्ट ऑफिस, साफ पानी और बिजली जैसी सुविधाएं मिल चुकी हैं। समुद्र के नीचे बिजली पहुंचाने के लिए 6.82 किमी की केबल बिछाई गई। सौर ऊर्जा और बोट एम्बुलेंस ने जीवन को आसान बनाया है। मछुआरों को अब बेहतर आधारभूत सुविधाएं मिली हैं। यह योजना सिर्फ विकास नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और जुड़ाव की कहानी भी है।