“जर्मनी से भी हमें” Germany पहुंचे CM Mohan Yadav, निवेशकों ने जताया भारत पर भरोसा
Nov 29, 2024
म्यूनिख, जर्मनी, 29 नवंबर 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी यूके और जर्मनी यात्रा पर कहा, "मुझे संतुष्टि है कि हमने जो योजना बनाई थी, उसके अनुसार हमें सफलता मिली और मुझे समझने और सीखने का मौका भी मिला। मैं अपने लोगों को इस यात्रा के हर मिनट और हर कार्यक्रम को सफल बनानेि के लिए बधाई देना चाहता हूं। जब हम एकजुटता के साथ अच्छी योजना बनाते हैं, तो परिणाम अच्छे होते हैं...जर्मनी से भी हमें यही मिल रहा है। जर्मनी और भी आगे जा रहा है। मुझे लगता है कि जर्मनी के अंदर एक आंतरिक आग है, जिसके आधार पर हमने उनके देश की भविष्य की चुनौतियों को समझा है जैसे जनसंख्या संकट। कई अन्य चीजों में कई चुनौतियां हैं जो पारंपरिक रूप से जर्मनी को आगे बढ़ाती हैं। जर्मनी इन चुनौतियों से बाहर निकलकर अपनी तकनीक को दूसरे देशों के साथ साझा करने और उस तकनीक के भरोसे के साथ अपनी भविष्य की यात्रा पूरी करने का रास्ता खोज रहा है। हमें ऐसे कई प्रस्ताव मिले, जिनमें सामान्य मध्य प्रदेश को इस भरोसे के साथ आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। और हर क्षेत्र में जिसमें हम आगे बढ़ने की सोचते हैं, चाहे वह कृषि हो, हमारा AI हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, नई तकनीक हो, या भारी उद्योग हो, सभी क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है..."