गुजरात में राशन पर सब्सिडी से श्रमिकों को राहत
Mar 06, 2025
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गुजरात में हजारों जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवनरक्षक बनी है। 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' से प्रवासी मजदूरों को देशभर में राशन लेने की सुविधा मिली है। योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज दिया जाता है, जिससे 76.6 लाख NFSA राशन कार्डधारकों सहित 3.72 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। सूरत के मंजुलाबेन और ऑटो चालक धनंजय दुबे जैसे कई लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 7 मार्च को सूरत से खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान शुरू करेंगे, जिससे विधवा, वृद्ध और दिव्यांगों को भी सहायता मिलेगी।