द्वारका में बाढ़ से प्रभावित पशुधन की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य केंद्र का आपात एक्शन
Sep 04, 2024
गुजरात के द्वारका जिले में हाल ही में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से यहां के किसान और कई छोटे-बड़े जानवर प्रभावित हुए हैं। इस आपदा से निपटने के लिए देवभूमि द्वारका पशु स्वास्थ्य केंद्र तुरंत एक्शन में आ गया है। स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा गांव-गांव जाकर बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है और प्रभावित किसानों को जरूरी सहायता पहुंचाई जा रही है। द्वारका के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 1962 टोल फ्री नंबर संचालित किया गया है, जिसपर कॉल करते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी, जिससे पशुओं को समय पर उपचार मिल सकेगा। इस पूरे अभियान का उद्देश्य पशुधन को बचाना और किसानों की मदद करना है, ताकि वे जल्द से जल्द इस संकट से उबर सकें। देवभूमि द्वारका पशु स्वास्थ्य केंद्र के इस सराहनीय कदम से न सिर्फ पशुओं की हालत बेहतर हो रही है, बल्कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को भी राहत मिल रही है।