IHCNBT ने हिमालयी प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की पहली महासभा

Mar 21, 2025

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में Indian Himalayan Council of Nalanda Buddhist Tradition (IHCNBT) की पहली महासभा का ऐतिहासिक आयोजन हुआ। इस सभा में भारत के हिमालयी क्षेत्रों से आए 120 बौद्ध प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस महासभा का उद्देश्य बौद्ध संस्कृति और शिक्षा का संरक्षण था। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दलाई लामा के पुनर्जन्म पर भी चर्चा की। साथ ही, “वॉयस फॉर द वॉयसलेस” किताब में दलाई लामा की सोच और दृष्टिकोण पर भी बात की गई। इस महासभा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी दर्ज हुई। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने भोटी भाषा को आधिकारिक मान्यता देने की मंजूरी दी। यह कदम बौद्ध परंपरा और दर्शन को अपनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।