जब Madhya Pradesh के CM Mohan Yadav ने भरी महफिल में उठाया लट्ठ और करने लगे कलाबाजियां

Jan 05, 2025

उज्जैन, 05 जनवरी 2025: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने उज्जैन (Ujjain) में आयोजित 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान एक बच्ची इस मैराथन कार्यक्रम में लाठी से कलाबाजी कर रही होती है तभी वह बच्ची CM मोहन यादव के पास जाती है और लाठी उनके हाथों में थमा देती है...फिर क्या था...सीएम मोहन यादव भी हाथ में लट्ठ लेकर कलाबाजी दिखाना शुरु कर देते हैं…