Maha Kumbh 2025: गंगा की स्वच्छता बनाए रखने लिए NMCG ने उठाए कई बड़े कदम

Jan 10, 2025

सबसे बड़े महापर्व महाकुंभ 2025 की तैयारी के लिए प्रयागराज पूरी तरह से तैयार है, और इस तैयारी में गंगा नदी की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा कई बड़े कदम उठाए गए हैं। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत, आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, घाटों की सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। प्रयागराज में 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स पहले से काम कर रहे हैं, जिनकी कुल क्षमता 340 एमएलडी है। इनमें सबसे खास है नैनी-2nd का 42 एमएलडी प्लांट, जिसे FCR/ Organica जैसी उन्नत तकनीक से बनाया गया है। महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, NMCG ने 12,000 फाइबर रिइन्फोर्स्ड प्लास्टिक (FRP) शौचालय, 16,100 प्रीफैब्रिकेटेड स्टील शौचालय और 20,000 Community Urinals स्थापित किए हैं।