MP CM Mohan Yadav पहुंचे Swami Shri Nritya Gopal Das Ji Gaushala और Ashram, की गौ सेवा

Apr 21, 2025

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 21 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उज्जैन (Ujjain) स्थित स्वामी श्री नृत्य गोपाल दास जी गौशाला एवं आश्रम का दौरा किया. इस दौरान वे गौशाला में गायों को घास और गुड़ खिलाते दिखे. यही नहीं, उन्होंने गायों के सिर पर सहलाकर उन्हें लाड भी किया. गौशाला के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव आश्रम के महंत स्वर्गीय श्री रामशरण दास जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे.