New Delhi के Bikaner House में CM Bhajanlal Sharma ने किया राजस्थान उत्सव का शुभारंभ
Mar 27, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में आयोजित नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 एवं राजीविका क्राफ्ट फेयर और फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला] केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और अन्य अतिथि गंण मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्सव में आए राजस्थान के विभिन्न अंचलों के लोक एवं हस्तकलाकारों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और कलाकारों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव का मुख्य उद्देश्य दिल्ली एवं देश के अन्य हिस्सों से पधारे लोगों को राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और खानपान से अवगत करवाना है। इस मौके पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में] राजस्थान के लोक कलाकारों ने अपनी अदभुत कला और नृत्य से समां बांध दिया] जिसका अतिथियों ने भरपूर लुत्फ उठाया।