पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो बजट घोषणाओं का क्रियान्वयनः Rajasthan CM BhajanLal Sharma
Dec 23, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर वर्ष 2024.25 की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में मुख्यमंत्री ने 32 विभागों की विभिन्न घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बिजली-पानी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में ब्राह्मणी नदी बांध परियोजना से दक्षिणी से पश्चिमी राजस्थान तक के क्षेत्रों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने जल संसाधन विभाग को योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण पूर्ण जवाबदेही के साथ विकास कार्यों को पारदर्शिता से पूरा करते हुए विकसित राजस्थान के लक्ष्य को तेजी से आगे बढ़ें।