नए संसद भवन में Sengol की ओर इशारा कर बोले PM Narendra Modi ‘ये पवित्र सेंगोल...’
Sep 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज नई संसद से अपना पहला भाषण दिया जिसमें उन्होंने सेंगोल (Sengol) की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां पर कल औऱ आज को जोड़ती हुई एक बहुत बड़ी विरासत का प्रतीक भी मौजूद है। वो नया नहीं है वो पुराना है और वो आजादी की पहली किरण का स्वंय साक्षी रहा है जो आज हमारे बीच में उपस्थित रहा है। देखिए वीडियो (Video)