Surat में PM Modi ने अपनी Special Painting देख किए हस्ताक्षर, कलाकार को खूब किया प्रोत्साहित

Mar 08, 2025

सूरत, 08 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) पहुंचे थे...यहां उन्होंने रोड शो किया...जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे...इस दौरान भीड़ में पीएम मोदी (PM Modi) ने एक पेंटिंग ली और उसपर हस्ताक्षर किए...पेंटिंग में राम मंदिर और पीएम मोदी को देखा जा सकता है...