गुजरात में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा दोहरा लाभ: शिक्षा के साथ पोषण

Dec 10, 2024

गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और पोषण का संतुलन बनाना है। 41 लाख छात्रों को 32,000+ स्कूलों में पौष्टिक नाश्ता मिलेगा, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना पर सरकार हर साल 617 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च करेगी, जिसमें सामग्री लागत और लाभार्थियों के मानदेय में 50% वृद्धि शामिल है। यह पहल पीएम मोदी के "विकसित भारत@2047" दृष्टिकोण से प्रेरित है और गुजरात की स्वस्थ और सशक्त पीढ़ी बनाने में सहायक होगी।