गुजरात का हाउसिंग ड्राइव – राजकोट की वंचित जनजातियों को मिला नया आशियाना

Apr 24, 2025

राजकोट [गुजरात], April 24 (ANI): राजकोट के पास स्थित रामपरा बेटी गांव में गुजरात सरकार की 2019 योजना के तहत वंचित जातियों को पक्के घर मिल रहे हैं। 304 प्लॉट में से 65 परिवार अब 'संजीवनी सोसाइटी' में रहते हैं। यह योजना घुमंतू जातियों जैसे बंजारा, लुहार, बजानिया और देवी पुजक के लिए पारंपरिक जीवन को बनाए रखते हुए पक्के घरों की व्यवस्था करती है। NGOs ने बिना ब्याज वाले ऋण उपलब्ध कराकर ग्रामीणों की आर्थिक मदद की है। यह पहल गुजरात की समावेशी विकास नीति और राष्ट्रीय योजनाओं 'सबका साथ, सबका विकास' और 'हाउसिंग फॉर ऑल' का प्रेरणास्त्रोत है।