घुमंतू] अर्द्धघुमंतू और विमुक्त जातियां हमारी संस्कृति का जीवंत हिस्साः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Oct 03, 2024
जयपुर कें दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में ‘स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घुमंतू] अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त समुदाय के परिवारों को आवासीय भूखंड के पट्टे वितरित किए। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित समारोह में लगभग 21 हजार परिवारों को पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि घुमंतू] अर्द्धघुमंतू] विमुक्त जातियां हमारी संस्कृति का जीवंत हिस्सा हैं। गरीब कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने सफाई कार्मिकों को पीपीई किट बांटे और सबकी योजना-सबका विकास विषय पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।