राज्य सरकार द्वारा लिए गए लोककल्याणकारी फैसलों से राज्य में उत्साह का माहौलः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 19, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भीलवाड़ा के शाहपुरा दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग और हर जन की सेवा राज्य सरकार का संकल्प है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए लोककल्याणकारी फैसलों से राज्य में उत्साह का माहौल है। पहले ही वर्ष में राज्य सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित कर प्रदेश के विकास और समृद्धि की नींव रख दी है। इस समिट में 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू हुए हैं] जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही] युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने राजस्थान को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी हैं। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शाहपुरा जिले के लिए कई महत्वपूर्ण बजट घोषणाएं की हैं] जिनपर तेजी से कार्य किया जा रहा है।