भारत ने पहली बार जीता Women’s Hockey Junior Asia Cup, वतन लौटने पर खिलाड़ियों का कुछ यूँ हुआ स्वागत
Jun 13, 2023
भारत(India) की इन बेटियों ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित करने का काम किया है, ये वहीं खिलाड़ी है जिन्होंने दूसरे देश में जाकर अपने देश का परचम लहराया और लगातार 4 बार की विजेता रही साउथ कोरिया(South Korea) की हॉकी टीम(Hockey Team) को हरा दिया।