मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़ में बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों का लिया जायज़ा
Apr 09, 2025
हनुमानगढ़, राजस्थान, 09 अप्रैल 2025 (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हनुमानगढ़ की यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जल संसाधन एवं ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों का जायज़ा लिया। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी फीडर] घग्घर डायवर्जन चैनल और विभिन्न नहरी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है] और इस दिशा में निरंतर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नहर तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए 3400 करोड़ रुपये के कार्यों की घोषणा की] साथ ही उन्होंने घग्घर नदी में बाढ़ सुरक्षा के लिए 325 करोड़ रुपये की परियोजना की भी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को बिजली] पानी और न्यूनतम समर्थन मूल्य मुहैया कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।