इन्वेस्टर इंटरफेस से निवेशकों को मिल रही एमओयू प्रगति की जानकारीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Feb 13, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक बुलाई। जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक के दौरान मुख्ययमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एमओयू को समय पर धरातल पर उतारेगी। उन्होंने कहा कि महज़ 2 महीने के रिकॉर्ड समय में 1 लाख 66 हजार करोड़ रूपए के एमओयू धरातल पर उतरना शुरू हो गए हैं। जिसमें ऊर्जा, खनन, नगरीय विकास, उद्योग एवं कृषि क्षेत्र के निवेश शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमओयू के क्रियान्वयन के लिए त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उन्हें धरातल पर उतारा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि निवेशकों से सीधा संवाद स्थापित रखा जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा इन्वेस्टर इंटरफेस के माध्यम से निवेशकों को एमओयू क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों से समय-समय पर प्रगति की जानकारी साझा की जाए।