आईफा आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण
Mar 05, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। इस दौरान समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। समिति सदस्यों ने 8 एवं 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एक महत्वपूर्ण फिल्म पुरस्कार समारोह है जो कि मुख्य रूप से विदेश में ही आयोजित होता रहा है। मुम्बई के बाद भारत में दूसरी बार इसका आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है। जो राज्य के लिए गौरव की बात है।